भानपुरा तहसील के लोटखेड़ी गांव में मेघवाल समाज द्वारा सामुदायिक भवन की भूमि आवंटन को लेकर धरना प्रदर्शन लगातार पांचवे दिन भी जारी है | मेघवाल समाज के वरिष्ठों के अनुसार उक्त जमीन जिसको हम हमारे समाज के सामुदायिक भवन बनाने के लिए आवंटित करने की मांग कर रहे है यहाँ पर हमारे समाज बंधुओ की रोडिया थी जिसको हमारे द्वारा हटवाकर यहाँ पर साफ सफाई करवाकर लगभग 150 ट्राली मिट्टी डालकर भूमि को समतल किया गया था और जिसको 2019- 2020 मे तात्कालिन सरपंच की सहमति से ठहराव प्रस्ताव करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन के नाम से आवंटित किया गया था, लेकिन वर्तमान सरपंच ने समाज से विचार विमर्श किए बिना उक्त भूमि पर पानी की टंकी का प्रस्ताव पारित करवा दिया जिसके चलते गांव लोटखेड़ी मै स्थित मेघवाल समाज के लोगों में भारी आक्रोश है | अपनी मांग को लेकर मेघवाल समाज का सामूहिक धरना प्रदर्शन अभी तक जारी है | समाज बंधुओ ने प्रशासन को चेताया की यदि न्याय नहीं मिलता है तो यह धरना प्रदर्शन आमरण अनशन में भी तब्दील हो सकता है |
उक्त संदर्भ में वर्तमान सरपंच देवीलाल धाकड़ ने चर्चा मै बताया गया कि उक्त भूमि सर्वे नंबर 576 होकर राजस्व विभाग की है , इसमें ग्राम पंचायत का कोई हस्तक्षेप नहीं है, ग्राम पंचायत उक्त भूमि के बदले गांव में किसी अन्य जगह पर मेघवाल समाज को सामुदायिक भवन हेतु जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव रख सकती है | उक्त भूमि गांव के नजदीक होने से उस पर ग्रामवासियों के पेयजल की सुविधा के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है |


No comments:
Post a Comment