Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, April 4, 2025

सबुत ओर साक्ष्य होने के बाद भी चोरी कि वारदात का पर्दाफाश न करने पर भानपुरा पुलिस के प्रति जैन समाज का आक्रोश धरने कि चेतावनी

भानपुरा। आज भानपुरा थाना परिसर में जैन समाज के सेकडो महिला पुरुषों ने एक आवेदन थाना प्रभारी रमेशचंद डांगी को दिया जिसमें गत दिनों अजय हरसोला जैन के सदर बाजार स्थित निवास से सोने के आभूषण चोरी हो गये परिवारिक जानकारी के अनुसार ओर पुछताछ में यह सामने आया कि अजय हरसोला के संस्थान पर कार्यरत नोकर ने ही यह चोरी कि इस पर प्रार्थी श्रीमती अर्चना अजय हरसोला ने एक आवेदन पुर्व में भी दिया ओर आज फिर समाजजनों कि उपस्थिति में एक आवेदन ओर दिया जिसमें दुकान के पुर्व नोकर प्रीतम सेन पिता बालचंद सेन निवासी आमझरी पर आरोप लगाया कि चोरी इसने कि ओर पुछताछ के आडियो, विडियो भी पेश किए लगभग डेढ़ माह बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा चोरी का पर्दाफाश न करने पर परिवारजनो व जैन समाज में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया व 3 अप्रेल को एक आवेदन दिया जिसमें चोर को पकड़ने व चोरी का पर्दाफाश तीन दिन में करने को लेकर चेतावनी दी गई अवधि के बाद धरने पर बेठने कि चेतावनी दी गई,आवेदन में कहा गया कि हमने 7 मार्च को ही चोरी का आवेदन दे दिया था कि आरोपी ने लगभग चार से पांच लाख रुपए के सोने के आभूषण जिसमें ब्रेसलेट, अंगुठी,कान के झुमके सहित अन्य आभुषण हे ओर आरोपी से जब हमने पुछताछ कि तो उसने स्वीकार किया कि हा में ले गया ओर मेने किसी तीसरे को दे दी हे इतना प्रमाण होने के बाद भी पुलिस द्वारा चोरी कि घटना का पर्दाफाश न करना पुलिस कि कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहा है समाजजनों व परिवारजनो ने आरोप लगाया कि पुलिस निष्पक्षता से काम नहीं कर रही है  यह बहुत विचारणीय हे प्राथी ने आवेदन कि प्रति पुलिस अधीक्षक मन्दसौर,एस डी ओ पुलिस गरोठ को भी दी है, थाना प्रभारी रमेशचंद डांगी ने कहा कि में एक बार फिर स्वयं अपनी निगरानी में जांच करता हूं हम भी चाहते हैं कि घटना का पर्दाफाश हो ओर चोर पकड़ा जावे ।आवेदन देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता पुर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा आनंद जैन,सुरजमल हरसोला,डा भारिल्ल,ललीत जैन रविन्द्र हरसोला,जम्बु जैन ,पार्षद योगिता ठोरा रजनी कोरिया, पंकज हरसोला,मनीष हरसोला,पुनम जैन,अजय जैन पराग टोंग्या,अक्षत जैन, सहित अनेक गणमान्य नागरिक व व्यवसाई उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment