भानपुरा ग्राम संधारा में पाटीदार मोहल्ले में पाटीदार समाज के सदस्यों ने बताया कि पुरखो द्वारा निजी भूमि पर बनाई गई पीने के पानी की कुइया पर समाज द्वारा अभी कुछ समय पहले कुईया की सुरक्षा हेतु समाज द्वारा कुईया पर निर्माण कार्य करवाया गया था जिस पर उपजे विवाद पर पाटीदार समाज और ग्राम पंचायत संधारा में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके चलते ग्राम पंचायत के सरपंच चांदमल पाटीदार ने समाज के अध्यक्ष के नाम नोटिस जारी कर निर्माण कार्य को गिराने का नोटिस थमा दिया जिससे पाटीदार समाज में भारी आक्रोश है जिसके चलते समाज के सदस्यों ने भानपुरा थानाधिकारी व भानपुरा तहसीलदार के नाम ग्राम पंचायत संधारा के सरपंच चांदमल पाटीदार पर गंभीर आरोप लगाए की सरपंच अपने निजी स्वार्थ के चलते और अपने परिवार के अवैध अतिक्रमण को हटाने के बजाय समाज की संपति को तुड़वाना चाहता है। पाटीदार समाज के सदस्यों ने शासन के समक्ष पानी की कुईया के दस्तावेज भी थानाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिए है। और आग्रह किया की सरपंच चांदमल पाटीदार की इस अनुचित कार्यवाही से समाज को राहत प्रदान करने के लिए आवेदन दिया गया!
इस संबंध में जब सरपंच पाटीदार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कुछ समय पहले वार्डवासीयो द्वारा ही अवैध अतिक्रमण का आवेदन ग्राम पंचायत में दिया गया था आवेदन को जांच में लिया गया तो शिकायत सही पाई गई जिस कुईया की बात है वह सर्वे नंबर 1397 में है जो की शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण व निर्माण मैं बीम भी झुके हुए हैं जो कभी भी एक बड़ी घटना हो सकती है इसी को देखते हुए कुइयां को हटाने का नोटिस दिया गया है जबकि इस कुईया के पास बने महेंद्र पिता रामकरण के द्वारा भी कुछ अतिक्रमण किया गया था वह अतिक्रमण भी नोटिस देकर मेरे ही द्वारा हटाया गया है ना कोई फायदा पहुंचाया गया है!
फोन के माध्यम से नायब तहसीलदार से चर्चा कर आवेदन के विषय में बात पर बताया अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमण रोकने दोनों ही आवेदन प्राप्त हुए हैं दोनों ही आवेदन को लेकर जांच में लिया गया है
पटवारी अर्जुन सिंह राणा से फोन पर आवेदन के बारे में पूछने पर ग्राम आबादी का मामला है मैंने अपनी रिपोर्ट लगा दी है


No comments:
Post a Comment