Advertisement

Breaking

Advertisement

Monday, February 17, 2025

पाटीदार समाज संधारा की निजी पानी की कुईया पर बने निर्माण को हटाने के नोटिस पर समाजजनों ने थाने वह तहसील में दिया आवेदन

भानपुरा ग्राम संधारा में पाटीदार मोहल्ले में पाटीदार समाज के सदस्यों ने बताया कि पुरखो द्वारा निजी भूमि पर बनाई गई पीने के पानी की कुइया पर समाज द्वारा अभी कुछ समय पहले कुईया की सुरक्षा हेतु समाज द्वारा कुईया पर निर्माण कार्य करवाया गया था जिस पर उपजे विवाद पर पाटीदार समाज और ग्राम पंचायत संधारा में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके चलते ग्राम पंचायत के सरपंच चांदमल पाटीदार ने समाज के अध्यक्ष के नाम नोटिस जारी कर निर्माण कार्य को गिराने का नोटिस थमा दिया जिससे पाटीदार समाज में भारी आक्रोश है जिसके चलते समाज के सदस्यों ने भानपुरा थानाधिकारी व भानपुरा तहसीलदार के नाम ग्राम पंचायत संधारा के सरपंच चांदमल पाटीदार पर गंभीर आरोप लगाए की सरपंच अपने निजी स्वार्थ के चलते और अपने परिवार के अवैध अतिक्रमण को हटाने के बजाय समाज की संपति को तुड़वाना चाहता है। पाटीदार समाज के सदस्यों ने शासन के समक्ष पानी की कुईया के दस्तावेज भी थानाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिए है। और आग्रह किया की सरपंच चांदमल पाटीदार की इस अनुचित कार्यवाही से समाज को राहत प्रदान करने के लिए आवेदन दिया गया!

इस संबंध में जब सरपंच पाटीदार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कुछ समय पहले वार्डवासीयो द्वारा ही अवैध अतिक्रमण का आवेदन ग्राम पंचायत में दिया गया था आवेदन को जांच में लिया गया तो शिकायत सही पाई गई जिस कुईया की बात है वह सर्वे नंबर 1397 में है जो की शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण व निर्माण मैं बीम भी झुके हुए हैं जो कभी भी एक बड़ी घटना हो सकती है इसी को देखते हुए कुइयां को हटाने का नोटिस दिया गया है जबकि इस कुईया के पास बने महेंद्र पिता रामकरण के द्वारा भी कुछ अतिक्रमण किया गया था वह अतिक्रमण भी नोटिस देकर मेरे ही द्वारा हटाया गया है ना कोई फायदा पहुंचाया गया है!

 फोन के माध्यम से नायब तहसीलदार से  चर्चा कर आवेदन के विषय में बात पर  बताया अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमण रोकने दोनों ही आवेदन प्राप्त हुए हैं दोनों ही आवेदन को लेकर जांच में लिया गया है 
 पटवारी अर्जुन सिंह राणा से फोन पर आवेदन के बारे में पूछने पर ग्राम आबादी का मामला है मैंने अपनी रिपोर्ट लगा दी है

No comments:

Post a Comment