Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, April 4, 2025

संग्राम घाट के घने जंगल में लावारिस हालत में मिली एक व्यक्ति की लाश

भानपुरा 3 अप्रैल 2025 को संग्राम घाट पर लावारिस हालत में एक लाश मिली इसकी जानकारी थाना प्रभारी डांगी से लेने पर मृतक व्यक्ति अभय कुमार पिता सौभाग्यमल उम्र 50 वर्ष निवासी पचपहाड़  जिला झालावाड़ राजस्थान जाति तंबोली के रूप में हुई मृतक के परिवार वालों से चर्चा पर उन्होंने बताया कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच में आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहते थे और  एक महीने पहले भी उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी मृतक व्यक्ति नशीली दवाई व शराब का आदी था ऐसी भी जानकारी लगी है मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वह परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment