Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, March 22, 2025

भव्यता से निकलेगी नगर की धराणी मां महिषासुर मर्दिनी का नगर भ्रमण


शामगढ़ (नि. प्र.) नगर एव क्षेत्र की आराध्य देवी जगत जननी राजराजेश्वरी मां महिषासुर मर्दिनी देवी का भव्य नगर भ्रमण  चैत्र  नवरात्रि के प्रथम दिवस गुड़ी पड़वा,नववर्ष के प्रथम दिवस नवरात्रि एकम 30 मार्च 2025 रविवार  को भव्य पालकी चुनर कलश यात्रा के साथ नगर के साथ नगर की धराणी मां महिषासुर मर्दनी ढोल  ताशे आतिशबाजी आकर्षक झाकियों के साथ नगर भ्रमण पर निकलकर भक्तो के हाल चाल जानने निकलेगी।
मां महिषासुर मर्दिनी भक्त मंडल के सयोजक कु.बलवंत सिंह शामगढ ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व नववर्ष और गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर नवरात्रि एकम को दोपहर 1:30 बजे माताजी का पूजा अर्चना के साथ ही चुनर का पूजन कर भव्यता के साथ  माताजी मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर राजपुत मोहल्ला , खाती मोहल्ला डिंपल चौराहा से होकर शिव हनुमान मंदिर मेन रोड थाना चौराहा होते हुवे पुनः माताजी मंदिर पहुंचेगी जहा यात्रा के समापन के साथ महाआरती पश्चात महाप्रशादी वितरण होगी।
*क्षेत्र की सुख समृद्धि को लेकर 551 मीटर हीरो से जड़ित चुनर मातारानी को अर्पित की जाती है।नाशिक महाराष्ट्र के 21 ढोल पूरी यात्रा मैं आकर्षण का केंद्र होते है जो महाकाल की नगरी उज्जैन से आकर अपनी प्रस्तुति  देते है ।
*9 देवियों सहित मातारानी की आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र होती है पूरी यात्रा मैं माताजी के रूप मैं माताजी के मुख्य पुजारी बगदीराम नाथ जी प्रथम घोड़े पर सवार होकर यात्रा मैं पालकी  के आगे आगे चलते है ।साथ ही 9 देवियों के रूप मैं 9 कन्या घोड़ों पर सवार होकर नवदुर्गा के रूप मैं घोड़ों पर सवार होकर चलती है जो आकर्षण का केंद्र होती है ।इसके साथ ही राधा कृष्ण की झाकियां भी आकर्षण का केंद्र होती है ।क्षेत्र से हजारों की संख्या मैं भक्तजन माताजी की अगवानी करते है । 
*महिषासुर वद झाकिया भी पूरी यात्रा के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों का मन मोह लेती है खुले ट्रेलर पर पूरे समय यात्रा मैं प्रस्तुतियां चलती है । क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना को लेकर लगातार यह 19 वीं भव्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।यात्रा को भव्य बनाने के लिए लगातार पूरे नगर सहित क्षेत्र मैं पीले चावल देकर भक्तजनों को आमंत्रित किया जाता है ।
*सामाजिक समरसता का उदाहरण बन गई यात्रा*
माताजी नगर सहित क्षेत्र की सबसे बड़ी यात्रा है जिसमें सभी समाज जनों को आमंत्रित के साथ ही उनके प्रमुख जन पोशाक में साफा बांधकर पूरी यात्रा मैं सहभागिता करते है जिसमें प्रत्येक समाज जन की भूमिका सामाजिक समरसता का अपने आप मैं एक उदाहरण है।
**मां महिषासुर मर्दिनी भक्त मंडल की कार्यकर्म सयोजिका सुश्री  कृष्णा चौहान चुन्नी दीदी,दिनेश पोरवाल ,किशोर मुजावदिया ,राम चौहान,मुकेश दानगढ,दसरथ काला,कालू धनोतिया ,किशोर पटेल सोनू पुरश्वनी,सतीश खुराना,राजेंद्र खाती पटेल गोपाल मालवीय,पंकज धनोतिया ,सिद्धार्थ जोशी मनीष मांदलिया,पंकज मुजावदिया ,पवन पांडे, पवन सोनी धनराज प्रजापति विशाल शर्मा पवन जोशी अमित चौधरी वैभव पटेल प्रवीण राजगुरु,हरेंद्र सिंह ,उमेश राठौर निलेश पटेल दीपक फरक्या विनायक सोनी,जितेंद्र सिंह राठौर,विजय जोशी रोहित डबकरा  अंकित मोरडी गौरव भाई,विनायक सोनी अजय चौहान,बंटी अश्क,देनराज योगी दीप सिंह गोड,सहित भकतमंडल के सदस्यों ने इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की।

No comments:

Post a Comment