Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, February 23, 2025

नाहरगढ़ पुलिस ने एक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया

नाहरगढ़ पुलिस ने एक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 14.02.25 को फरियादीया संगीता पति मंगल सिह गौड जाति कायस्थ उम्र 40 साल निवासी गणगौर चौक नाहरगढ ने थाना नाहरगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी 16 वर्षिय भतीजी का जन्मदिन होने से दोस्तो को चाकलेट बाटने का बोलकर गई तथा काफी समय से घर नहीं आई तो मैने मेरी लडकी की तलाश उसके दोस्तो व मेरी रिश्तेदारी मे की किन्तु कही पता नही चला मुझे शंका है कि मेरी नाबालिग भतिजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर थाना नाहरगढ़ ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया। नाबालिग अपह्रता को दस्तयाब कर पुछताछ की तो अपहृता द्वारा बताया कि आरोपी नरेन्द्र पिता रंजन वर्मा जाति बरगुण्डा उम्र 20 साल निवासी खानपुरा मंदसौर द्वारा बहला फुसला कर ले गया था और उसकी इच्छा के विरुध्द गलत काम किया। पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ धारा 64(1), 64(2)(M), 142, 3(5) बीएनएस व ¾,5एल/6 पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। अपह्रता को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया व 02 दिन पुलिस 
रिमाण्ड प्राप्त कर अपराध सदर मे पुछताछ कर विवेचना कि 
गई बाद दिनांक 22.02.25 को न्यायालय पेश किया गया। जिसे जेल भेज दिया। पुलिस
ने एक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कि है। दिनांक 14.02.25 को फरियादीया संगीता पति मंगल सिह गौड जाति कायस्थ उम्र 40 साल निवासी गणगौर चौक नाहरगढ ने थाना नाहरगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी 16 वर्षिय भतीजी का जन्मदिन होने से दोस्तो को चाकलेट बाटने का बोलकर गई तथा काफी समय से घर नहीं आई तो मैने मेरी लडकी की तलाश उसके दोस्तो व मेरी रिश्तेदारी मे की किन्तु कही पता नही चला मुझे शंका है कि मेरी नाबालिग भतिजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर थाना नाहरगढ़ ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया। नाबालिग अपह्रता को दस्तयाब कर पुछताछ की तो अपहृता द्वारा बताया कि आरोपी नरेन्द्र पिता रंजन वर्मा जाति बरगुण्डा उम्र 20 साल निवासी खानपुरा मंदसौर द्वारा बहला फुसला कर ले गया था और उसकी इच्छा के विरुध्द गलत काम किया। पुलिस ने नरेंद्र के खिलाफ धारा 64(1), 64(2)(M), 142, 3(5) बीएनएस व ¾,5एल/6 पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। अपह्रता को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया व 02 दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अपराध सदर मे पुछताछ कर विवेचना कि गई बाद दिनांक 22.02.25 को न्यायालय पेश किया गया। जिसे जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment