नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 27 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है. नशा तस्करों के तार राजस्थान से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोतवाली और भानपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
कोतवाली पुलिस ने रतलाम निवासी सुरेश और जानकीलाल पाटीदार के अलावा मंदसौर निवासी प्रहलाद को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 15 किलो डोडा चूरा, 218 ग्राम एमडी ड्रग्स, दो पहिया वाहन सहित 24 लाख रुपये का माल बरामद किया है. इसी प्रकार भानपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झालावाड़ निवासी अनिल को गिरफ्तार किया. अनिल के पास 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और 5 किलो डोडा चूरा समेत 3 लाख से ज्यादा का माल बरामद हुआ है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अनिल के खिलाफ पूर्व में चोरी का मामला भी दर्ज है. कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि लग्जरी लाइफ जीने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी का करता है. तीन अन्य आरोपियों ने भी स्वीकार किया है कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए गलत रास्ता अपनाया था. जल्दी अमीर बनने के चक्कर में सुरेश, जानकीलाल पाटीदार और प्रहलाद नशा तस्करी करने लगे.
चार आरोपियों के पास से लाखों का मादक पदार्थ जब्त
बता दें कि नशा युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर रहा है. नशे की लत में पड़कर युवा कीमती जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं. मंदसौर पुलिस नशा तस्करों की कमर तोड़ने में जुटी हुई है. अभियान चलाकर नशे के सौदागरों को जेल पहुंचाया जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद मंदसौर में नशा तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है. पुलिस भी नशे के सौदागरों पर सख्त है.

No comments:
Post a Comment