Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, February 19, 2025

सिविल हॉस्पिटल भानपुरा में 100 दिवसीय निश्चित शिविर अभियान का आयोजन

आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को भानपुरा सिविल अस्पताल में 100 दिवसीय निश्चित अभियान का आयोजन किया गया आयोजन में सभी प्रकार की बीमारियों की सर्दी जुकाम बीपी शुगर आंख नाक कान गला दांत खुजली पेट दर्द ड्रेसिंग वजन आदि की जांच भी लगाया गया यह कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की टी बी स्क्रीनिंग के लिये लगाया गया सन 2023-24 में 269 टीवी के मरीज मंदसौर जिले में थे 18 फरवरी 2025 तक लगभग 37 मरीज की ओर बढ़ोतरी हुई है सरकार की कुशल कार्य व्यवस्था से टीवी को हराना है और देश को जिताना है के तहत यह अभियान चलाया गया जिससे टीवी मुक्त भारत बन सके इस शिविर में डॉक्टर गौरव सिजोरिया डॉ गौरव देवा श्री डॉक्टर अभिषेक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment