Advertisement

Breaking

Advertisement

Tuesday, February 18, 2025

स्वामित्व योजना में नाम नहीं जुड़ने से परेशान महिला ने किया अनोखा विरोध, लोट लगाते हुए पहुंचीं कलेक्ट्रेट

मंदसौर.  स्वामित्व योजना में अपना नाम न जुड़ने से परेशान एक महिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान लोट लगाते हुए पहुंची. कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों ने उसे उठाया और एडीएम से मिलवाया. साठखेड़ा ग्राम की पूजा पति अनिल धाकड़ अपने मकान का नाम स्वामित्व योजना में जुड़वाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थीं. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उन्होंने सुशासन भवन पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई. पूजा का कहना है कि उन्होंने कई बार पटवारी और तहसीलदार के पास जाकर आवेदन दिया, रजिस्ट्री और रसीदें प्रस्तुत कीं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। प्रशासन की उदासीनता से निराश होकर पूजा ने कलेक्टर कार्यालय में लोट लगाकर विरोध जताया. महिला को लोट लगाते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और उसे रोका. इसके बाद  प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनी और उचित समाधान का आश्वासन दिया. अपर कलेक्टर ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए सर्वे में महिला का नाम छूट गया था, लेकिन अब लिंक चालू है और जल्द ही उनका नाम जोड़ा जाएगा. यदि किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जनसुनवाई में छाया सन्‍नाटा, कोर्ट ऐसे मामलों को लेकर संवेदनशील पूजा धाकड़ को अब प्रशासन से न्याय की उम्मीद है. यह मामला सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार की आवश्यकता को भी दर्शाता है, जिससे भविष्य में किसी नागरिक को इस प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. पूजा धाकड़ ने कहा कि मैंने पंचायत, पटवारी और तहसीलदार के कई चक्‍कर काटे; मेरे पास सभी जरूरी कागज-दस्‍तावेज और प्रमाण पत्र सब हैं, लेकिन मुझे अभी तक न्‍याय नहीं मिल रहा है. मैं गरीब हूं और मैंने बहुत मेहनत करते हुए रकम जोड़ी है ताकि मैं मकान ले सकूं, लेकिन मंदसौर प्रशासन के अफसर, पटवारी और तहसीलदार मुझे परेशान कर रहे हैं, कोई समाधान नहीं कर रहे।

No comments:

Post a Comment