Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, January 1, 2025

कपड़ों के कट्टों के नाम पर मंदसौर से जयपुर जा रहा अवैध डोडा जब्त

मंदसौर। मंदसौर के चार्टेड बस के कार्यालय में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के दल ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। यह डोडा चूरा कपड़ों के कट्टों के नाम पर मंदसौर से जयपुर के लिए बुक किया गया था। केंद्रीय नारकोटिक्स की टिम ने डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। जावरा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने यह कार्रवाई सोमवार देर रात की है। टीम ने दबिश के दौरान चार्टेड बस के कार्यालय में रखे सफ़ेद रंग के छह बोरों में अवैध डोडा जब्त किया है। यह डोडा चूरा मंदसौर से जयपुर के लिए बुक किया गया था। बताया जाता है कि नारकोटिक्स दल को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि तस्कर अब चार्टेड बस में बुक करवाकर डोडा चूरा की तस्करी कर रहे हैं। पकड़ा गया डोडा चूरा भी कपड़े के पैकेट बताकर बुक किए गए थे। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है, जिससे पकड़ा गया डोडा चूरा किसका है और जयपुर में किसको भेजा जा रहा था, उसका पता चल सकेगा।

No comments:

Post a Comment