मंदसौर पुलिस द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर में की गई चाक चौबंद व्यवस्था, हुड़दंगियों एवं कानून का उल्लंघन करने, यातायात नियमों का पालन न करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्ती बरती जाकर की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही,मुख्य एवं संवेदनशील चौराहों पर फ़िक्स प्वाइंट, हाइवे पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से रखी जाएगी नजर।*
आज दिनांक 31.12.24 को नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में मंदसौर पुलिस द्वारा शहर के मुख्य एवं संवेदनशील मार्गों एवं चौराहो पर फिक्स प्वाइंट लगाए गए है। इसके अतिरिक्त शहर में 08 बाइक पेट्रोलिंग पार्टी शहर में लगातार भ्रमण कर रही है। 05 हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है जो लगातार अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। इसके अतिरिक्त शहर में शरारती तत्वों पर नजर रखने हेतु सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात है।
मंदसौर पुलिस आप सभी आमजन से अपील करती है यातायात नियमों का पालन करे, तेज गति से वाहन न चलाए, शराब पीकर वाहन न चलाए, तीन सवारी बैठ कर न चले। यातायात नियमों एवं कानून का उल्लंघन करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध मंदसौर पुलिस सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Post a Comment