Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, January 16, 2025

नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित

मंदसौर जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है।जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले में तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंचने और मौसम की प्रतिकूल स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल अब शनिवार से नियमित समय पर संचालित होंगे।

No comments:

Post a Comment