Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, January 16, 2025

सेल्स वालों के लिए इंश्योरेंस सेक्‍टर में जॉब करनें का सीधा मौका मध्यप्रदेश के कई जिलों में उम्मीदवारों की आवश्यकता

इंश्योरेंस इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो पिछले कई सालों से लगातार करियर के मामले में तेजी से बढ़ रही है. साथ ही इसके चलते एक्चुरियल प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. अगर आप इंश्योरेंस सेक्‍टर में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय काफी अच्‍छा साबित हो सकता है।

कोरोना काल के बाद से इंश्योरेंस सेक्‍टर में बूस्‍ट देखा जा रहा है. इन दिनों हर परिस्थिति से निपटने के लिए बीमा कंपनियों के पास एक से बढ़कर एक पॉलिसी होती हैं. जीवन बीमा वाहन बीमा, यात्रा बीमा, स्वास्थ्य बीमा और गृह बीमा इनमें सबसे ज्यादा प्रचलन में हैं. जानिए इंश्योरेंस सेक्टर में नौकरी के मौके और जरूरी योग्यता, आप कोटक महिंद्रा, मैक्स लाइफ, भारतीय एक्सा में जॉब करना चाहते है तो आप अपना बायो डाटा वाट्सअप नम्बर 8815255933 पर शेयर कर सकते हैं।

प्रोफ़ाइल के बारे में विवरण यहां दिया गया है -


जीवन बीमा कंपनी के लिए भर्ती

उम्मीदवारों को सेल्स, फील्ड सेल्स पृष्ठभूमि या बीमा क्षेत्र से होना चाहिए

प्रोफाइल:- बिजनेस मैनेजर, एसोसिएट रिक्रूटमेंट डेवलपमेंट मैनेजर, एसोसिएट डेवलपमेंट मैनेजर

वेतन सीमा:- 2 लाख - 4 लाख

आयु मानदंड:- 27-40 वर्ष

शिक्षा मानदंड :- स्नातक

कागज पर फ़ील्ड बिक्री का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव।

संपर्क करें. 8815255933

जगह
इंदौर
खंडवा
उज्जैन
रतलाम
शाजापुर
ग्वालियर
नीमच
मन्दसौर
भोपाल
बेतुल
सीहोर
जबलपुर
कटनी
बालाघाट
सतना
सिंगरौली
विदिशा
शाहडोल

इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड बायोडाटा व्हाट्सअप नंबर पर साझा करें
8815255933

*ध्यान दें - हम उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लेते हैं*

No comments:

Post a Comment