Advertisement

Breaking

Advertisement

Monday, December 4, 2023

मंदसौर जिले की 4 विधानसभा सीटों मे 3 भाजपा 1 कांग्रेस

मंदसौर जिले की 4 विधानसभा सीटों के लिए 3 दिसंबर यानी मतगणना हुई।। वोटों की गणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। यहां बीजेपी की धाक रहती है। बीजेपी ने मंदसौर में अपनी धाक को बरकरार रखा है। मंदसौर में बीजेपी से आगे चल रहे यशपाल सिंह आखिरकार पिछड़े और हार गए। यह सीट कांग्रेस के पाले में गई। मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर जगदीश देवड़ा ने कांग्रेस के श्यामलाल को हराया। वहीं सुवासरा से बीजेपी के डंग हरदीपसिंह 22,669 वोटों के साथ राकेश पाटीदार को मात दी। गरोठ से बीजेपी चंदरसिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के सुभाष कुमार सोजातिया को हराकर जीत का स्वाद चखा।जिले की बात करें तो सबसे कशमश मुकाबला मंदसौर विस सीट पर देखने को मिला। यहां बीसवें और अंतिम राउंड तक तगड़ा मुकाबला रहा। कांग्रेस के विपीन जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के यशपालसिंह सिसौदिया को 2049 मतों से हराया। मंदसौर विस क्षेत्र के 1509 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग करते हुए मैदान में खड़े सभी उम्मीदवारों को नकार दिया। गौरतलब है कि विपीन जैन दलौदा के पूर्व सरपंच और जिला कांग्रेस अध्यक्ष है।
सुवासरा में सरदार फिर असरदार साबित हुए और लगातार तीसरा विस चुनाव जीते। भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग ने एक बार फिर कांग्रेस के राकेश पाटीदार को लगभग 23152 मतों से हराया। यहां शुरुआत से ही हरदीपसिंह डंग ने बढ़त बनाए रखी थी।
रौचक स्थिति मल्हारगढ़ में भी बनी। यहां एक तो भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा ने रिकॉर्ड 59024 मतों से जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया तीसरे नंबर पर रहे। जबकि कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार श्यामलाल जोकचंद दूसरे नंबर पर रहे।
गरोठ में दूसरी बार चंदरसिंह के सिर पर ताज
गरोठ विस क्षेत्र से कांग्रेस ने एक बार फिर सुभाष सोजतिया पर दांव लगाया था। उनके सामने भाजपा ने चंदरसिंह सिसौदिया को फिर से आजमाया। यहां कांगे्रस के सुभाष सोजतिया को लगभग 18675 मतों से हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि भाजपा ने यह सीट फंसी हुई मानी थी। यहां भाजपा को भारी भितरघात का सामना भी करना पड़ा। इसके बावजूद भाजपा की जीत ने सारे समीकरण बदल डाले।

No comments:

Post a Comment