Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, February 24, 2024

बाबा रामदेव जी का बनेगा बारह मासी चौराहे पर भव्य मंदिर


गरोठ से खडावदा मार्ग बीच चर्चित बारह मासी चौराहे पर बाबा रामदेव जी  का भव्य मंदिर बनने जा रहा हे मंदिर निर्माण जहा होना हे वहा आज भूमिपजन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री बाबूलाल जी सूरावत , विधायक चंदरसिह जी सिसोदिया , पिछडा मोर्चा जिला अध्यश रणजित  सिह जी चौहान, नगर पंचायत अध्यश राजेश सेठिया , मंडल अध्यश चन्द्रप्रकाश जी पंडा, मंडल अध्यश उमरावसिह जी चौहान , पूर्व जनपद अध्यश भगवानसिह जी चन्द्रावत , के आतिथ्य
भूमिपूजन के पश्चात अतिथिगणो का स्वागत सम्मान हूआ तत्पश्चात मंचासिन अतिथि केबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हूवे कहा की बाबा का मंदिर तो भव्य बनेगा लेकिन गांव के बडे से छोटा व्यक्ति से सहयोग अवश्य ले क्यो श्री राम मंदिर मे भी पन्नी बीन रही माता ने अपने पास से बीस रुपया अयोध्या मे मंदिर बनाने हेतू दान किया हर व्यक्ति को लगना चाहिये की बाबा रामदेव के इस मंदिर मे हमारा भी कूछ न कूछ लगा हे और बिना भेदभाव के बाबा का नाम और गणेश जी का नाम लेकर मंदिर का निर्माण प्रारंभ करे कोई कमी नही आयेगी विधायक सिसोदिया ने कहा की यह भूमि देव भूमि हे कई देव स्थान यहा हे कालेश्वर मंदिर , दूधाखेडी मंदिर, धर्मराजेश्वर, राडी वाले बालाजी , रुपपूरा वाले बालाजी जैसे कई चमत्कारी देव स्थान इस पवित्र भूमि पर हे और अब बाबाराम देव का भव्य मंदिर बनने वाला हे मंदिर निर्माण से पहले इंजिनियर से नक्शा बनवाये क्रिम व्यक्ति की समिती बनवाये और मंदिर का निर्माण योजना बनाकर प्रारंभ करे पैसो की चिंता न करे बारह मासी से लगे बारह गांव आते हे हर घर से दान ले श्रध्दा अनूसार जहा राम का नाम हे वहा पूर्ण काम हे राजेश सेठिया ने कहा की भादवा बीज पर बारह मासी पर भव्य मेला लगता हे जिसको अब और भव्य बनाना हे बाहरी व्यापारीयो को दूकान की व्यवस्था करवाये ऐसा नही की गांव वाला प्रथम और बाहरी व्यापारी को  परेशान होना पडे सभी की पर्ची डाले और जिसका जो नम्बर निकले उसे वह प्लाट दूकान के लिये आंवटित करे जनप्रतिनिधि ने कहा की बाबा रामदेव का भादवा बीज पर लगने वाला मेला अब तीन दिवसीय होगा और अगर श्रध्दालूओ की भीड रही तो दो दीन और बडा दिये जायेगे 
मंदिर निर्माण हेतू 21000 चंदरसिह जी सिसोदिया, 
21000 हजार केबिनेट मंत्री बाबूलाल जी सूरावत , 
21000 राजेश जी सेठिया , 21000 रणजित सिह जी चौहान , 21000 चन्द्रप्रकाश पंडा , 21000 हजार मूकेश जी मीणा जनपद सदस्य सहित उपस्थित सरपंच, जनप्रतिनिधि ने दान राशि बोली केबिनेट मंत्री बाबूलाल सूरावत से विधायक ने चर्चा कर 20 लाख रुपये की धर्मशाला मंत्रालय से स्वीकृत कराने के लिये कहा जिसपर मंत्री महोदय ने अपनी और से स्वीकृती दी 
इस अवसर पर --- रंगलाल जी रावत , गडकरी जी , जनपद सदस्य मूकेश जी मीणा, जनपद सदस्य गोपाल जी गरासिया, पूर्व जिला मंत्री दयाल जी रावत , अन्त्योदय प्रकोष्ठ मंडल संयोजक बद्रीलाल जी दानगढ, सरपंच मूकेश जी बंजारा, सरपंच दयाल जी धाकड, सरपंच प्रहलाद जी  मीणा, सरपंच गोविंद सिह जी, सरपंच गोपाल मीणा , मंडल उपाध्यश दीपक मांदलिया , भरत जी मीणा, ओकार जी गरासिया ( औके) , अमर सिह जी मीणा , श्याम सून्दर जी मंडल महामंत्री , सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता , पदाधिकारीगण, गांव के वरिष्ठजन उपस्थित रहे 
कार्यक्रम का संचालन मूकेश जी दानगढ ने किया आभार श्याम सून्दर जी ने माना

No comments:

Post a Comment