नारी शक्ति सम्मान समारोह पार्ट 10 के आयोजक दुली चन्द (डी सी ) वर्मा एवम् सौम्या खत्री (जयपुर) ने बताया कि आगामी माह मे मंदसौर जिले के गरोठ शहर मे नारी शक्ति सम्मान समारोह तथा मैकअप सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। समारोह मे बॉलीवुड व टीवी सीरियल जोधा अकबर की अभिनेत्री परिधी शर्मा की भी उपस्थिति रहेंगी।समारोह का प्रमुख उद्देश्य महिला शक्ति के स्वरोजगार तथा हूनर ( ब्यूटी पार्लर, सिलाई, मेहंदी, संगीत, डांस*) को बढ़ावा देना रहेगा।
No comments:
Post a Comment