तो वही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने गठबंधन कर लिया है। दोनों दलों के पदाधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम और जीजीपी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश में उनकी सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जीजीपी 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दोनों दलों ने बाद में जारी एक संवाददाताआ सम्मेलन में कहा, ''दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार को खत्म करने के लिए मध्य प्रदेश में इस गठबंधन की सरकार बनेगी। इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस का तानाशाही और पूंजीवादी शासन भी खत्म होगा और गरीबों को न्याय मिलेगा।' 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटें जीती थीं, हालांकि बाद में उनका एक विधायक भाजपा में शामिल हो गया था।मध्य प्रदेश की हर राजनीति खबरों पर सीधी जानकारी के लिए चैनल को फॉलो करें और पाएं सबसे पहले खबर लिंक पर क्लिक करे
विज्ञापन
संपर्क 8815255933
Hi! KreditBee is my go-to Instant Personal Loan provider, and I'm sure you'll love it as well. Thanks to their 100% online loan application process, you can get up to Rs. 2 Lakhs credited directly into your bank account! Just download the app & use my referral code: MOHAMI3M7 to get discount on processing fees while availing loan. https://kb.onelink.me/02Je/kbrefer

No comments:
Post a Comment