
वजह है कि इस सीट पर 2013 से करीब 4 बार चुनाव हो चुके हैं. फिर फरवरी 2018 में उपचुनाव, 2018 चुनाव और 2020 में फिर उपचुनाव. मजेदार बात यह है कि आखिरी तीन चुनाव में बृजेन्द्र यादव को जीत मिली. हालांकि, इस दौरान पार्टी जरूर बदली. 2013 के चुनाव में कांग्रेस के महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा ने जीत दर्ज की विधायक रहते हुए वो दुनिया को अलविदा कह गए। जिसके बाद फरवरी 2018 में हुए उपचुनाव में बृजेन्द्र यादव विधायक बने 2018 के चुनाव को भी फतेह कर बृजेन्द्र यादव विधायक बने।मुंगावली विधानसभा सीट 2020 में उस वक्त काफी चर्चा में रही, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विधायक बृजेन्द्र यादव ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, और 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा से लड़ कर फिर चुनाव जीत विधायक बने,
अगली खबर— 5 साल में लगातार तीन बार हार का सामना करना पड़ा, इस बार यह स्थती,
अगली खबर— संभागीय क्षेत्र में समाज अन्य दावेदारों के चलते हर बार की तरह इस बार भी करना पड़ सकता है इंतजार
विज्ञापन
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए
संपर्क करें 8815255933
आज की एप्लीकेशन
महीने के अंत में पैसों की चिंता न करें। krditebee लोन ऐप डाउनलोड करें और ₹200000 तक पाएं केवल 10 मिनट में
Hi! KreditBee is my go-to Instant Personal Loan provider, and I'm sure you'll love it as well. Thanks to their 100% online loan application process, you can get up to Rs. 2 Lakhs credited directly into your bank account! Just download the app & use my referral code: MOHAMI3M7 to get discount on processing fees while availing loan. https://kb.onelink.me/02Je/kbrefer

No comments:
Post a Comment