Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, September 28, 2023

गरोठ नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन*

गरोठ (हैदर अली) पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़ी धूम धाम वा अकीदत के साथ गरोठ नगर में मनाया गया पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जामा मस्जिद गरोठ में 12 दिनों से मीलाद का कार्यक्रम चला साथ ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पूरी रात घरों में इबादत की गई महफिल मिलाद जलसा और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए नगर की प्रमुख मजिज्दो एव घरों में सजावट की गई इस के साथ जलसे का आगाज किया गया जो की जामा मस्जिद चौक से शुरू होकर सदर बाजार खाती मोहल्ला गांधी चौक होते बस इस्टेंड मजीद से इमली चौक माली मोहल्ला होते हुए पुनः बस इस्टेंड मजीद पर समाप्त हुआ पूरे जुलूस के दौरान नगर में कही जगह पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया साथ ही अकीदत मानदो द्वारा नगर में जगह जगह पानी की व्यवस्था फल चॉकलेट बिस्किट पोहे जलेबी एव कही चीजे बाटी गई साथ ही डीजे बाजे डोल नारो के साथ जुलूस को बड़ी धूम धाम से गरोठ में मनाया गया साथ ही हर साल की तरह इस साल भी न्यू अमन कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्हारो भी आयोजित किया गया जिस में 14 जोड़ो का निकाह करवाया गया इस अवसर पर पुलिस व्यवस्था भी रही चार चोबन्ध एसडीओपी राजा राम धाकड़ एव थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा मौके पर रहे मौजूद साथ ही पुलिस टीम से एसाआई मनोज महाजन भीम सिंह एसाआई गिरी एसाआई देवड़ा पुलिस जवान अनिल यादव राहुल  इरफान खान देवेंद्र सिंह अजय पंकज कुमावत चतर सिंह एव नगर सुरक्षा समेती से आशीष दांगड सहित नगर पंचायत के कही कर्मचारी भी रहे मौजूद

No comments:

Post a Comment