Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, July 6, 2023

*मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान* *गरोठ मंडल मे बूथ अध्यश का सम्मेलन सम्पन्न* *लोकप्रिय सांसद सूधीर गूप्ता जी व विधायक जी ने किया सम्मेलन मे कार्यकर्ताओ को संबोधित

गरोठ।अमरवास बालाजी मार्ग पर स्थित अटल मांगलिक भवन पर मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान अन्तर्गत बूथ अध्यशो का सम्मेलन सम्पन्न हूआ।
जिसमे मंचासिन अतिथि लोकप्रिय सांसद सूधीर गूप्ता जी , विधायक देवीलाल जी धाकड , मंडल अध्यश उमराव सिंह जी चौहान , नगर पंचायत अध्यश राजेश जी सेठिया , पिछडा मोर्चा जिला अध्यश रणजित सिंह जी चौहान रहे लोकप्रिय सांसद सूधीर गूप्ता जी ने सभी बूथ स्तर टीमो को संबोधित करते हूवे कहा की आगामी चूनाव मे अहम भूमिका आप बूथ स्तर पर बनी टीम की हे अपना बूथ मजबूत होगा तो विजय श्री होने से कोई ताकत नही रोक सकती केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओ को प्रत्येक वर्ग तक पहूचाई हे जैसे प्रधानमंत्री आवास , हर घर शौचालय , संबल कार्ड, आयूष्मान कार्ड, लाडली बहना , लाडली लश्मी योजना , निशूल्क गरीब परिवारो को गैस कनेक्शन , अच्छे प्रतिशत बनाने वाले छात्र छात्राओ को स्कूटी योजना , मूख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भाजपा सरकार ने चला रखी हे जिनका लाभ प्रत्येक परिवार किसी न किसी सदस्य को मिला हे आगे भी मतदाताओ के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाओ को संचालित किया जाना हे विधानसभा और लोकसभा चूनाव मे हमे पूरी लगन व मेहनत से काम करना हे और भाजपा का परचम लहराना हे। सम्मेलन मे कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment