Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, July 6, 2023

पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं, कांग्रेस नेता बालु सिंह तरनोद --। ना कोई मंशा, ना कोई तमन्ना, सिर्फ एक उद्देश्य , किसानों, असहाय वर्ग कि मदद

मंदसौर/ सुवासरा-- आगामी माह में विधानसभा चुनाव कि आहट के चलते राजनैतिक दलों में हलचल सी मच गई है, मगर इन सबके बीच एक ऐसी  शख्सियत भी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं, जिन्होंने राजनीति कि बजाय समाजसेवा के माध्यम से सभी वर्गों में अपनी गहरी पैठ जमाई है।वो शख्स है, बालु सिंह तरनोद  , जिन्होंने अपने आदर्श और सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हुए, सत्ताधारी दल को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा,  जो कि पिछले कई लम्बे समय से सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव खेड़े में जाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर रहे हैं। और  कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बड़े आयोजन में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। और यथाशक्ति निराश्रित आमजनों,कि सहायता भी करते हैं। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकताओं के साथ सुबह से निकले वाला यह जिंदादिल इंसान आमजनों के दिलों में उतर कर गहरी छाप छोड रहे है। और दिन भर लोगों के सुख दुख में सहभागी बनते हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संगठनात्मक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
अभी पिछले दिनों निकाली गई पदयात्रा में भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे, और पदयात्रा में गांव गांव जाकर कांग्रेस पार्टी कि रीति नीति से किसानों, मतदाताओं, आमजनों को अवगत कराया। इनका किसानों और ग्रामीणों से रूबरू होने का क्रम निरंतर जारी है। राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है, कि अबकी बार राजनीतिक दल ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारे जो आमजनों कि समस्या सुनने के लिए सदैव तैयार रहें।
 ऐसे में बालु सिंह तरनोद कि सहज और सरल छवि और बढ़ती लोकप्रियता  के चलते आगामी विधानसभा चुनाव में  सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में इनका नाम भी रायशुमारी में चलें,यह कोई अतिशयोक्ति वाली बात नहीं होगी। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में बालु सिंह तरनोद के नाम के अतिरिक्त दुसरा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है, ऐसा जनमानस का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment