Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, July 6, 2023

डॉक्टर खान के क्लीनिक पर प्रशासन ने की कार्रवाई

गरोठ। मंदसौर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के सख्त निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग  कुंभकर्णी निंद्रा से जागा, और आनन-फानन में झोलाछाप डॉक्टरों  पर कार्रवाई का दौर शुरू  हुआ जिसको लेकर गरोठ मे वसुंधरा होटल के पास संचालित हो रहे क्लीनिक पर प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार श्रीमती सविता राठौर ,बीएमओ मनीष दानगढ, टीआई कमलेश सिंगार द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, जहां पर बिना डिग्रीधारी वाब पिता अल्लानूर निवासी गरोठ  मरीजों को बाटल चढ़ा, और इंजेक्शन लगा रहा था,  टीम द्वारा छानबीन करने पर एक्सपायर डेट की दवाइयां भी पाई गई। सूत्रों की माने तो यह क्लिनिक शासकीय डॉक्टर खान के द्वारा संचालित किया जाता है, जो  प्रति रविवार के दिन यहां पर आकर मरीजों को देखते हैं, और इलाज करते हैं बाकी के दिन बिना डिग्री धारी वाब हि अस्पताल संभालता है।फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी क्लीनिक किसका है यह कहने से बचते नजर आए  और आगे भी स्वास्थ विभाग द्वारा क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल टीआई कमलेश सिंगार  द्वारा बिना डिग्रीधारी वाब पिता अल्लानूर निवासी गरोठ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना कि जा रही है.

No comments:

Post a Comment