Advertisement

Breaking

Advertisement

Saturday, July 8, 2023

गरोठ पुलिस को मिली सफलता, मुस्कान अभियान के तहत् 05 दिवस पुर्व अपर्हत नाबालिग बालिका को हरियाणा से आरोपी के चंगुल से बरामद कर, आरोपी को किया गिरफ्तार

गरोठ पुलिस को मिली सफलता, मुस्कान अभियान के तहत् 05  दिवस पुर्व अपर्हत नाबालिग बालिका को हरियाणा से आरोपी के चंगुल से बरामद कर, आरोपी को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा उत्कृष्ट सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए 05 दिवस पुर्व अपर्हत नाबालिक बालिका को हरियाणा से किया सुरक्षित दस्तयाब साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को किया गिरफ्तार।
 
घटनाक्रम -दिनांक 02.05.23 को फरियादी द्वारा अपनी 17 वर्षीय भानेज के बिना बताये कहीं चले जाने के संबध मे रिपोर्ट की गई जो  रिपोर्ट पर थाना गरोठ पर अपराध क्रं 277/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । जो बालिका के दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से प्राथिमकता लेकर मुखबीर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कडी से कडी जोडने पर अपहृता को फुलचंद उर्फ विक्रम पिता बालाराम मेहर उम्र (25 वर्ष ) नि0 ग्राम कोटडा बुजुर्ग थाना गरोठ द्वारा हरियाणा  तरफ  ले जाने की सुचना प्राप्त हूई । जिस पर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत करा कर एक टीम गठित कर हरियाणा तरफ रवाना की गई जो पुलिस टीम द्वारा खोज बीन करने पर अपहृता व आरोपी के जिला रेवाडी हरियाणा मे होना का पता चला जो पुलिस टीम द्वारा अपहृता को आरोपी फुलचंद उर्फ विक्रम पिता बालाराम मेहर उम्र (25 वर्ष ) नि0 ग्राम कोटडा बुजुर्ग थाना गरोठ के चंगुल से धारुहेडा जिला रेवाडी हरियाणा से सुरक्षित दस्तयाब किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 366 ,376(1),376(2)एन , 506 भादवि व 3/4 ,5एल/6 पाक्सो एक्ट का र्इजाफा कर आरोपी को माननीय 

No comments:

Post a Comment