Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, April 19, 2023

40 डिग्री चिलचिलाती धूप में सांसद खेल महोत्सव में शामिल बच्चों के नंगे पैरों से खून बहा... अधिकारी कर्मचारी राजनीतिक दबाव में भूले बच्चों की तकलीफ..... यदि इंतजाम व सवेरे सवेरे खेल होते तो नहीं होती बच्चों को भारी परेशानी..... प्रभारी प्रीति सोनी ने नहीं दिया कोई जवाब

भानपुरा । मंगलवार 18 अप्रैल को सीएम राइस शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा के परिसर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। माध्यमिक से लेकर हाई सेकेंडरी स्कूल तक के छात्र- छात्राओं के लिए सांसद खेल महोत्सव में खो- खो, कबड्डी, रस्साकशी, मेराथन दौड़ एवं सातोलियो 5 तरह के खेल खिलाए गए। खो-खो एवं कबड्डी खेल भरी दोपहर में लगभग 40 डिग्री तापमान एवं भरी दोपहरी में चिलचिलाती धूप के बीच नंगे पैर खिलाए जाने के कारण अनेक बच्चों के पैरों में जलन होने के साथ छाले पड़ गए व पैरों से खून रिसने लगा।
सबसे अधिक तकलीफ कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर के छात्र विनीत मांदलिया को हुई जिसे खो-खो खेलते हुए पैरों में खून रिसने के कारण छात्र को शासकीय चिकित्सालय भानपुरा ले जाकर उपचार कराया गया। इस मामले में खेल प्रभारी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य प्रीति सोनी से मोबाइल पर बात करना चाही तो उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा। इसके पश्चात ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार सिंह चंदेल से बात की तो उन्होंने कहा कि कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर के एक छात्र विनीत मांदलिया के पेर से खून बहा है, जिसका इलाज करवा दिया गया है। श्री चंदेल ने बताया कि हमें उच्चाधिकारियों से जैसे आदेश मिलता है। आदेश का पालन करना होता है।
पत्रकार गण तेज धूप वाली भरी दोपहर में बच्चों को नंगें पैर खिलाने की जानकारी मिली तो मौके पर जाने पर छात्र विनीत मांदलिया के पैरों से खून बह रहा था व दोनो पांव में पट्टियां बंधी हुई थी। एवं छात्र-छात्राएं भरी दोपहरी में चिलचिलाती धूप के बीच खो खो कबड्डी खेल रहे थे इसके चलते छात्र छात्राओं को भारी परेशानियां हो रही थी। कुछ विद्यार्थियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आयोजित खेल चिलचिलाती धूप एवं दोपहर के समय नंगे पैर खिलाए जाने से काफी शारीरिक पीड़ा हुई। प्राप्त फोटो एवं सूत्रों के अनुसार उल्लेखनीय है कि तेज व लू भरी लगभग 40 डिग्री तापमान वाली गर्मी में खुद आयोजक एवं सांसद के शुभचिंतक एवं पार्टी नेता ठंडी छाया में बैठकर बार-बर पेयजल हेतु कर्मचारियों को आदेशित करते रहे।
परंतु उपरोक्त आयोजनों को प्रातः काल की बेला या शाम को आयोजित करने के बजाय तेज धूप में पूरी तरह बिगड़े खेल ग्राउंड में आयोजन को आयोजित कर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया। इस हेतु जिला कलेक्टर को जरूर संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।
खबर प्रकशित होने के बाद पूर्व मंत्री श्री सोजतीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर निंदा की हे


No comments:

Post a Comment