Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, April 19, 2023

गरोठ रमजान के मुबारक मौके 26 वे रोजे की रात को शबे कद्र के मुबारक मौके पर बेहतरीन तहराबी पड़ाने पर लोगो को नेक रास्ता बताने और हिंदुस्तान के भाई चारे के लिए इस पाक महीने में रात दिन दुवा करने वाले जामा मस्जिद गरोठ के इमाम मोहम्मद शाने आलम को जामा मस्जिद अवाम की और से 70 हजार रूपए तोफेह में दिए गए साथ ही बस स्टैंड मस्जिद के इमाम हाफिज कारी गुलाम जिलानी साहब को बस स्टैंड मस्जिद अवाम की और से होंडा एक्टिवा स्कूटर एव 51 हजार रुपए तोहफे में दिया गए

गरोठ शबे कद्र की रात को लेकर मंगलवार रात गरोठ जामा मस्जिद मदीना माजिद गरोठ बस स्टैंड माजिद को रोशनी से सजाया गया एव मस्जिदों में रात भर इबादत का जोर रहा। लोगों ने मस्जिदों में इबादत की और उसके बाद कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की मजार पर फातेहा पढ़ा। पहले रमजान की तराबीह से शुरू हुई कुरआन-ए-पाक भी 26 वें रमजान को पूरी हुई। रात भर इबादत के बाद सहरी का समय शुरू होते ही 27वां रोजा रखा गया। शबे कद्र की रात को लेकर मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया, वहीं पूरी रात लोगों की चहल पहल बनी रही इस मौके पर बेहतरीन तहराबी पड़ाने पर लोगो को नेक रास्ता बताने और हिंदुस्तान के भाई चारे के लिए इस पाक महीने में रात दिन दुवा करने वाले जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद शाने आलम को जामा मस्जिद की अवाम की और से 70 हजार रूपए तोफेह में दिए वही बस स्टैंड मस्जिद के इमाम हाफिज कारी गुलाम जिलानी साहब को बस स्टैंड माजिद की अवाम की और से होंडा एक्टिवा स्कूटर एव 51 हजार रुपए तोहफे में दिया गए।

No comments:

Post a Comment