
गरोठ शबे कद्र की रात को लेकर मंगलवार रात गरोठ जामा मस्जिद मदीना माजिद गरोठ बस स्टैंड माजिद को रोशनी से सजाया गया एव मस्जिदों में रात भर इबादत का जोर रहा। लोगों ने मस्जिदों में इबादत की और उसके बाद कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की मजार पर फातेहा पढ़ा। पहले रमजान की तराबीह से शुरू हुई कुरआन-ए-पाक भी 26 वें रमजान को पूरी हुई। रात भर इबादत के बाद सहरी का समय शुरू होते ही 27वां रोजा रखा गया। शबे कद्र की रात को लेकर मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया, वहीं पूरी रात लोगों की चहल पहल बनी रही इस मौके पर बेहतरीन तहराबी पड़ाने पर लोगो को नेक रास्ता बताने और हिंदुस्तान के भाई चारे के लिए इस पाक महीने में रात दिन दुवा करने वाले जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद शाने आलम को जामा मस्जिद की अवाम की और से 70 हजार रूपए तोफेह में दिए वही बस स्टैंड मस्जिद के इमाम हाफिज कारी गुलाम जिलानी साहब को बस स्टैंड माजिद की अवाम की और से होंडा एक्टिवा स्कूटर एव 51 हजार रुपए तोहफे में दिया गए।

No comments:
Post a Comment