शामगढ़ भारत विकास परिषद एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में 27 रक्त वीरों ने किया रक्तदान शामगढ़ संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर भारत विकास परिषद एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 27 रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सर्वप्रथम भारत माता स्वामी विवेकानंद जी एवं डॉ अंबेडकरजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर की प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने शामगढ़ नगर को एक परोपकार की नगरी बताया एवं भारत विकास परिषद के किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा नगर वासियों से शामगढ़ नगर को एक स्वच्छ नगर बनाने की अपील की विशेष अतिथि पोरवाल समाज शामगढ़ अध्यक्ष चंद्रप्रकाश फरक्या ने नगर हित में किए गए कार्यों के लिए भारत विकास परिषद को बधाई दी वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद प्रतिनिधि मेघवाल समाज के युवा नेता दीपक जांगड़े ने डॉक्टर अंबेडकरजी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव एवं वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद सिद्धार्थ जोशी भी मंचासीन थे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष दानगढ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे
रक्तदान शिविर में बलराम खाती पटेल ने सर्वप्रथम रक्तदान किया महिलाओं में श्रीमती कला जीजी ने 34 वी बार एवं श्रीमती मधु राकेश धनोतिया ने 15 वीं बार रक्तदान किया भारत विकास परिषद के विजय राजपुरोहित संदीप उदिया दीपक मुजावदिया कांग्रेस नेता राजेंद्र खाती पटेल खाटू श्याम भक्त मंडल के योगेश बंसल मेघवाल युवा संगठन एवं भीम आर्मी के सदस्य दीपक जांगड़े दिलीप मेघवाल अमित बाली भारत सिसोदिया प्रहलाद सिसोदिया राठौर राजू नगर के चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण वर्मा शिक्षक प्रणय जैन शाहिद हुसैन मेलखेड़ा के राजेंद्र सिंह भेरूलाल मालवीय रणजीत सिंह तवर दीपक मालवीय कुरावन ने रक्तदान किया रक्त संग्रहण का कार्य जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मंदसौर से पधारे राम गोपाल जी पाटीदार एवं उनकी टीम ने किया

अतिथियों का स्वागत परिषद परिवार के सदस्यों एवं सहयोगी संस्थाओं रक्तदाता समूह मेघवाल समाज युवा संगठन एचडीएफसी बैंक पोरवाल युवा संगठन लखदातार सेवा समिति भीम आर्मी के सदस्यों ने किया स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने दिया संचालन प्रांतीय पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार शिविर प्रभारी राकेश धनोतिया मातृछाया ने माना
No comments:
Post a Comment