Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, March 12, 2025

शांति समिति की बैठक से नगर के मुख्य समाजों व मुख्य संस्थाओं द्वारा किनारा करने का अनोखा मामला सामने आया

भानपुरा नि.प्र. मंगलवार 11 मार्च को शाम 4 बजे पुलिस थाना भानपुरा में आगामी पर्वों को मनाये जाने को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में नगर भानपुरा के मुस्लिम समाज जन श्री सनातन धर्म मंडल भानपुरा व बोहरा समाज के मुख्य पदाधिकारियों तथा पत्रकारों की शत् प्रतिशत अनुपस्थित रही। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष एवं कुछ पार्षद गण तथा चंद लोग ही पहुंच पाए।
पुलिस थाने में आयोजित बैठक को लेकर श्री सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि शांति समिति की पिछली बैठक में गरिमा में वातावरण की काफी कमी रही, वहीं कहीं पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों पर अमल नहीं हुआ है ,इसी तरह अंजुमन कमेटी के सदर जनाब मोहसिन कुरेशी ने बताया कि शांति समिति की पिछली बैठक में अजान व सेहरी से संबंधित कुछ पल के लिए सूचना देने हेतु कम आवाज में अलाउंस करने कि हमारी मांग को जिले के वरिष्ठ जनों को पहुंचाने की मांग प्रोसीडिंग्स रजिस्टर में मैं दर्ज की गई परंतु रमजान शुरू होने के 11 दिन बाद भी हमें कोई इत्तिला/सूचना नहीं दी गई। श्री कुरैशी ने बताया कि समाज के वरिष्ठ जनों को शांति समिति की बैठकों में शामिल कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से जलील किया जाने पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जाना के कारण भी मुस्लिम समाज के सर्वोच्च पदाधिकारीयों के आदेश पर मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक का बाय काट किया गया।
----थानाधिकारी रमेश चंद डांगी.... से इस मामले में जब बात की गई की नगर के श्री सनातन धर्म मंडल एवं मुस्लिम समाज के सदर जनाब मोहसिन कुरैशी की ओर से बैठक का बायकाट किया गया तो उन्होंने कहां की क्या कारण है , उनसे यह बताया गया कि पिछले बैठकों में लिए गए निर्णय पर अमल नहीं होने वी बैठक में शामिल कुछ लोगों द्वारा पदाधिकारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने के प्रयास के प्रयास पर पुलिस प्रशासन की चुप्पी रहती है, तो थानाधिकारी ने कहा कि ऐसा मेरी जानकारी में नहीं है रही बात जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलाने की तो बताया कि मैं सदर को अगले दिन ही सूचित कर दिया था कि आप जाकर मिले वहां किसी से भी मिला जा सकता है वरिष्ठ पदाधिकारियों के दरवाजे सबके लिए खुले हैं निर्णय उन्हीं को करना है।
उल्लेखनीय है कि वर्षों बाद शांति समिति की बैठक से नगर के मुख्य समाजों वह मुख्य संस्थाओं द्वारा किनारा करने का यह अनोखा मामला सामने आया है। इस पर पुलिस प्रशासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए ,रही बात नगर भानपुरा में सभी समाजों में आपस में बेहतर तालमेल व भाईचारा तो वह अन्य जगह से ज्यादा बेहतर व प्रेम पूर्वक है सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं एवं नगर में शांति बनाए रखने के लिए अपने सभी आयोजनों मे कटिबंध तथा तालमेल बनाए रखकर एक दूसरे का सम्मान करते हैं।

No comments:

Post a Comment