भानपुरा/ मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के आस पास के ग्रामों से अवैध रूप से भूसा भरकर राजस्थान की आस पास की फैक्ट्रीयो में ले जाया जा रहा है पर इस वर्ष कोई भी प्रतिबंध सरकार के द्वारा नहीं लगाया गया , इस कारण नगर के आस पास के गौशालाओं में भूसे व सुखे चारे की दिक्कत अभी से ही देखने को मिल रही हैं । यह ट्राली व पिकअप को उनकी क्षमता से कई ज्यादा माल भरकर पुर रोड को घेर कर चलते हैं जिससे यात्रा कर रहे यात्रियों को जान जोखिम में डालकर ओवरटेक करना पड़ता है और सामने से आ रहे कोई भी वाहन को ट्रालियों के पिकअप के पीछे से नजर नहीं आता है और ओवरटेक में सामने से आ रहा वाहन यम दूत की तरह नजर आता है । वही इस विषय में श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के संचालक चांदमल पाटीदार ग्राम संधारा के सरपंच से बात पर उन्होंने बताया है कि भानपुरा तहसील के आस पास के गांवों से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में भूसा भरकर राजस्थान की बॉर्डर जो कि कुछ ही किलोमीटर पड़ती है पिकअप व ट्रालियां उधर से भर कर राजस्थान की सीमा में निकल जाती हैं इस कारण से गौशाला में चारे व भूसे की समस्या आ रही हैं । इन बेजुबानों की व्यवस्था कैसे करें, यह एक बड़ी समस्या हमारे सामने आ रही हैं।। शासन द्वारा प्रतिवर्ष अवैध भूसा परिवहन पर रोक लगा दी जाती है पर इस वर्ष अभी तक किसी प्रकार की कोई रोक लगाने का आदेश जारी नहीं हुआ है । इस विषय में पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ के द्वारा कलेक्टर मंदसौर को दिनांक 13 मार्च 2025 को एक पत्र के द्वारा अवैध भूसा परिवहन पर रोक लगाने के संबंध में पत्र लिखा गया एवं पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ से चर्चा पर बताया कि भानपुरा से राजस्थान की बॉर्डर की दूरी लगभग 20-25 किलोमीटर है तथा यहां खेती ही मुख्य धंधा है जिससे चारे की आवक भी अच्छी होती है पर इस तरह अवैध भूसे का परिवहन करने से हमारे प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक गौशाला है उसमें गौ माता को भोजन में दिक्कत आ सकती है क्योंकि अवैध परिवहन की बॉर्डर है जो राजस्थान से हैं जो ढाबला , ओसारा भेसौदा मंडी और गांधी सागर होकर जाती है । अवैध गाड़ियों को इन बॉर्डरो पर जाने के लिए लगभग 20 से 25 किलोमीटर का सफर ही तय करना पड़ता है। कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है कि अवैध भूसे की गाड़ियों पर तुरंत रोक लगाई जाए ।
Sunday, March 16, 2025
प्रशासन की आंखों के नीचे से ले जा रहे हजारों टन सूखा चारा
Tags
About माही न्यूज़
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)



No comments:
Post a Comment