उपयुक्त जानकारी दीपक माली सर मित्र मंडल भानपुरा के प्रमुख दीपक माली के द्वारा दी गई l
भारतीय सेना में अपना 30 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर भानपुरा क्षेत्र के वीर सपूत शिवराज सिंह देवड़ा सेवानिवृत होकर भानपुरा आ रहे हैं, जिनका भव्य स्वागत भानपुरा क्षेत्र के निवासियों ,परिवार जनों, सामाजिक संस्थाओं,संगठनों व न्यू टारगेट एकेडमी के विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा ।स्वागत यात्रा 2 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से लोटखेड़ी रोड पर स्थित हनुमान जी के मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड, रामपुरा गेट से होकर फूटा गणेश मंदिर पहुंचेगा । शिवराज सिंह देवड़ा ने भारतीय सेना में अपना कार्यकाल फरवरी 1995 मैं भारतीय सेना की रेजीमेंट ग्रेनेडीयर जबलपुर से शुरू किया था । इन्होंने 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भी भाग लिया और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया, तथा तीन बार जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग पर रहते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, 2016 मे चीन की सीमा पर दोकलाम विवाद के दौरान भी दोकलाम मे तैनात थे, तथा अपनी सेवा काल के दौरान भारतीय सेना के साथ देश से बाहर भूटान और लेबनान में एक-एक वर्ष तक भारतीय शांति सेना का हिस्सा भी रहे । लेबनान में उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सेना के द्वारा इन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया । 2023 में मणिपुर के हालात बिगड़ने पर इनकी तैनाती मणिपुर इंफाल में की गई, उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्वयं भारतीय सेना प्रमुख द्वारा दिल्ली बुलाकर इन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया ।वर्तमान में यह जम्मू और कश्मीर के सबसे खतरनाक इलाके उडी कश्मीर से अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत होकर लौट रहे हैं,।

No comments:
Post a Comment