Advertisement

Breaking

Advertisement

Monday, March 3, 2025

मंदसौर के कालाभाटा डेम में मिली युवक की लाश:परिजनों ने बर्खास्त आरक्षक और दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप, एसपी से की जांच की मांग

मंदसौर में कालाभाटा डेम से एक युवक की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने 1 मार्च को स्थानीय लोगों की सूचना पर डेम से शव बरामद किया था। मृतक की पहचान बादरी निवासी तरुण (पिता रविंद्र जाट) के रूप में हुई। तरुण 26 फरवरी से लापता था। परिजनों ने 27 फरवरी को शहर कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।पुलिस इस मामले को सुसाइड या हादसा मान रही थी। लेकिन परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि तरुण अच्छा तैराक था। ऐसे में डूबने से उसकी मौत नहीं हो सकती। परिजनों ने तरुण के साथ रहने वाले दो लोगों पर शक जताया है। इसमें एक बर्खास्त सिपाही है। दोनों महंगी लक्जरी गाड़ियों में घूमते हैं। उन्होंने एसपी से मामले की गहन जांच और दोनों से पूछताछ की मांग की है।

No comments:

Post a Comment