मंदसौर: शहर के पॉश इलाके किटियानी कॉलोनी में बुधवार रात तेंदुआ दिखने से दहशत का माहौल है. आधी रात में सुनसान सड़क पर तेंदुआ विचरण करता दिखाई दिया. इसी दौरान भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला के बेटे प्रीतेश चावला दिल्ली से घर लौटे थे. उन्हें घर की तरफ आते समय बगल वाली सड़क पर तेंदुआ टहलता हुआ दिखाई दिया. जब घर आकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि तेंदुआ इस कॉलोनी में भी घूम रहा है. उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी है. पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला ने तेंदुआ को तत्काल पकड़ने की मांग की है. डीएफओ संजय राय खेरे ने कहा कि कॉलोनी में तेंदुए के आने की सूचना मिली है. लोगों को सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही है, जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा.
Thursday, February 13, 2025
मंदसौर की रिहायशी इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ
Tags
About माही न्यूज़
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment