मंदसौर जिले में एक मां की आत्महत्या ने सनसनी मचा दी। सीतामऊ थाना क्षेत्र के दम्माखेड़ी गांव में 36 वर्षीय चंदा बाई ने अपनी विवाहिता बेटी सपना के प्रेमी के साथ भाग जाने के कारण फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय शव को प्रेमी के घर के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि भागी हुई लड़की और उसके प्रेमी को वापस लाया जाए।
एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया सीतामऊ के टीआई और एसडीएम की मौजूदगी में लगभग चार घंटे तक चले विवाद के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिजन मृतका का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।
टीआई मोहन मालवीय के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में मृतका की बेटी सपना, उसका प्रेमी विनोद, और विनोद के परिजन जुझारलाल, अंगुरबाला (भरत की पत्नी) और मोहनलाल (भरत के पिता) शामिल हैं। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment