Advertisement

Breaking

Advertisement

Sunday, February 23, 2025

भानपुरा में पेड़ से गिरने से हुई एक व्यक्ति की मृत्यु

भानपुरा 22 फरवरी 2025 को सुबह लालचंद गायरी निवासी भानपुरा बजरंगबली चौराहे स्थित इमली के पेड़ पर चढ़कर इमली की डालें काटते वक्त पैर फिसलने से झाड़ से गिरने पर मृत्यु हो गई आसपास दुकान वालों ने तुरंत उठाया और सिविल हॉस्पिटल भानपुरा ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया घटना सुबह 10:00 बजे के लगभग की है मिली जानकारी अनुसार लालचंद गायरी पीडब्ल्यूडी में पदस्थ थे शासकीय अस्पताल में पीएम कर शव को परिवारजनों को सौंप दिया गया।

No comments:

Post a Comment