मंदसौर के सर्राफा बाजार में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के ऊपरी हिस्से में रह रहे परिवार की जान दुकान मालिक के बेटे की सूझबूझ से बच गई। हालांकि आग में दुकान का सारा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया, जिससे करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दो घंटे में पाया आग पर काबू स्थानीय निवासियों और दमकल की टीम ने मिलकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
टीआई ने आमजन को सुरक्षा के लिए दी सलाह कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को सुरक्षा के लिए सलाह दी:
आग से बचाव के लिए कॉटन का कपड़ा भिगोकर मुंह पर रखें
ज्वलनशील स्थानों पर गैस की टंकी न रखें


No comments:
Post a Comment