Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, February 21, 2025

छात्रों का विदाई समारोह संपन्न

भानपुरा 21.02.2025 को शास. एकीकृत मावि. कैथूली में कक्षा 8 वी में अध्ययनरत सभी छात्र - छात्राओं का विद्यालय की कक्षा 1 से 7 वी तक छात्रों विद्यालय स्टाफ के साथ ही कैथूली ग्राम पंचायत सरपंच महोदया श्रीमती राजकुमारी तिवारी सरपंच प्रतिनिधि  जीवराज तिवारी राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक हरिश नामदेव रोशन लीलगर कृष्ण कुमार वैष्णव धीरज मोदी अशोक कछावा त्रिलोक लोधा श्रीमती स्वाति श्रंगी श्रीमती ममता परिहार एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  रामलाल प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति रही सरपंच महोदया द्वारा छात्रों को जीवन में शिक्षा का महत्व परीक्षा की तैय्यारी और आगामी जीवन में लक्ष्य तय करने की जानकारी छात्रों को प्रदान की साथ ही ढाबला माधोसिंह के वरिष्ठ शिक्षक हरिश नामदेव सैय्यद मजहर अली द्वारा छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की संचालन रोशन लीलगर एवं आभार संस्था प्रधान सीताराम मांगलिका द्वारा प्रेषित किया गया अन्त में विद्यालय में संलग्न आदर्श स्व सहायता समूह द्वारा सभी छात्र छात्राओं एवं अतिथी जनों को रूचीकर भोजन के साथ समापन किया गया ।

No comments:

Post a Comment