Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, February 20, 2025

संधारा में निर्मल गांव की कल्पना भली-भांति साकार हो रही

स्वच्छ भारत अभियान की सफलता तभी होगी जब हर व्यक्ति स्वच्छता को अपना कर्तव्य समझेगा
“देश में स्वच्छ भारत अभियान की सफलता तभी संभव है जब महानगर से लेकर हर गांव तक लोगों में स्वच्छता के प्रति कर्तव्य भाव जागृत हो। यह प्रमाणित बात है कि सरपंच के समर्पित विश्वास से संधारा में निर्मल गांव की कल्पना भली-भांति ग्राम साकार हो रही है।“ उक्त बातें आज ग्राम पंचायत संधारा स्वच्छता सर्वेक्षण करने आये जिला पंचायत दल में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कही। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, उपाध्यक्ष डा. मनुप्रिया विनित यादव, पर्यवेक्षक पंचायत बालाराम कच्छावा, इंजीनियर दीपक पाटीदार आदि ने गांव की सफाई व्यवस्था और विकास कार्य का निरीक्षण किया । इसके बाद के निरीक्षण दल ने गांव के बस स्टैंड, सदर बाजार, धाकड़ मोहल्ला, पाटीदार मोहल्ला और कन्या शाला विद्यालय का भी जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत कार्यालय भवन में सरपंच चांदमल पाटीदार के नेतृत्व में पुजारीआदिवासी समुदाय के लोगो का स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास के लिए ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मुलाकात की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम कालाकोट सरपंच रमेश धाकड़, ईश्वरसिंह गुर्जर, मनोहरलाल पाटीदार, नंदलाल पाटीदार, राकेशचंद्र पाटीदार, पिंकू गौतम, कनीराम धाकड़, मुकेश माली, कल्पेश माली और प्रतीक बाफना सहित ग्रामीण उपस्तिथ रहे |

No comments:

Post a Comment