Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, February 21, 2025

श्रम विभाग का बाबू ग्रेच्युटी का ब्याज दिलवाने के लिए ले रहा था 1800 रुपए की रिश्वत, गिरफ्तार

मंदसौर के श्रम विभाग कार्यालय में पदस्थ बाबू कैलाश निनामा को ग्रेच्यूटी के ब्याज दिलवाने के लिए 1800 रुपये रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि निनामा ने विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी भगवतीलाल चौहान से ढाई हजार रुपये रिश्वत मांगी थीफरियादी भगवतीलाल चौहान, जो इंदिरा नगर मंदसौर के निवासी हैं, जुलाई 2017 में विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें ग्रेच्यूटी विलंब से मिली, जिसके ब्याज के लिए उन्होंने जनवरी 2024 में श्रम विभाग में आवेदन दिया था। श्रम विभाग ने उनके पक्ष में 97,454 रुपये का आदेश दिया, लेकिन विद्युत विभाग ने इस आदेश को चुनौती दी थी, जिसे इंदौर श्रम आयुक्त कार्यालय ने खारिज कर दिया। इसके बाद भगवतीलाल ब्याज की राशि प्राप्ति के लिए श्रम विभाग के बाबू कैलाश निनामा से मिले, जिसने इसके लिए 2500 रुपये की रिश्वत की मांग की।
भगवतीलाल ने 19 फरवरी 2025 को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को इस रिश्वत की शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के बाद शिकायत सही पाई गई, और शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने श्रम विभाग कार्यालय में कार्रवाई की। जैसे ही फरियादी ने 1800 रुपये रिश्वत के रूप में दिए, लोकायुक्त टीम ने निनामा को रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
लोकायुक्त द्वारा आरोपी कैलाश निनामा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश है और लोकायुक्त की मुस्तैदी को दर्शाती है।

No comments:

Post a Comment