आज सीएम राइज़ विधालय भानपुरा मे कक्षा 12 वी के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य सुनील तिवारी ने कहा कि छात्र जीवन मे कड़ी मेहनत ही सफलता का एक मात्र सूत्र है बिना संघर्ष के हम कभी नही चमक सकते एन सी सी स्काऊट् अधिकारी भीमसेन वधवा ने कहा कि बिना अनुशासन् के जीवन बिन नाविक की नाव जैसा होता है हमे ऐसा जीवन जीना है जो अन्य सभी के लिए आदर्श बने प्रेम चंद अहीर, विजय राठौर, ललित गुप्ता द्वारा भी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया माँ शारदा वंदना सुनीता समेरिया द्वारा प्रस्तुत की गयी कक्षा 11 के कक्षा अध्यापक संयुक्ता कलवाडीया, माधुरी राठौर अनिल शर्मा के मार्गदर्शन मे जूनियर छात्रों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर अमित जैन दुर्गा लाल धाकड़, श्रुति गौतम हर्षा अग्रावत,राज कांता चाँदेसि मिनाक्षी गुप्ता भवानी राम रावत विजय जोशी धीरज माली, प्रणाली राहगडाले दीपक सेन सुमित जैन सहित समस्त स्टाफ का सरहानीय मार्गदर्शन व सहयोग रहा आभार किरण गौड़ द्वारा व्यक्त किया गया।
Sunday, February 23, 2025
बिना संघर्ष सफलता असम्भव: प्राचार्य सुनील तिवारी
Tags
About माही न्यूज़
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment