मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कचनारा रोड पर एक व्यक्ति हथियार लेकर खड़ा है, जो किसी वारदात को अंजाम दे सकता है।इसके बाद रुपणी गांव के पास घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी जसवंत सिंह (22), निवासी बोरखेड़ी जांगीर को धर दबोचा। उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा मैगज़ीन बरामद की गई।
कोर्ट में पेशी, दो दिन का रिमांड मंजूर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। इस दौरान हथियार के स्रोत और आरोपी के इरादों की जांच की जाएगी।

No comments:
Post a Comment