जीरन थाना क्षेत्र के कराड़िया महाराज गांव में एक युवती ने अपनी शादी से 4 दिन पहले सुसाइड कर लिया। प्रमिला उर्फ टीना कुंवर (20) ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार ने होने वाले दामाद पर दहेज की मांग का आरोप लगाया है।घटना सोमवार की शाम की है।
घर में शादी की चल रही थी तैयारियां
घर में शादी की तैयारियां चल रही थी और मेहमान भी आए हुए थे। प्रमिला की शादी 22 फरवरी को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी तहसील के धमनियां गांव निवासी लोकेंद्र सिंह से होनी थी। शाम को जब परिवार के सदस्य गांव में खाना खाने जाने की तैयारी कर रहे थे, प्रमिला अपने कमरे में तैयार होने गई। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर जब परिजनों ने कमरे में देखा, तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
सोने की चेन नारियल की मांग कर था युवक
राजपूत महासभा तहसील अध्यक्ष के सामंत सिंह चौहान ने बताया कि लोकेंद्र नामक युवक से 22 फरवरी को युवती प्रमिला की शादी होनी थी। युवक दहेज के लिए दबाव बना रहा था। उससे सोने की चेन नारियल आदि दहेज की मांग की जा रही थी। इससे वह तनाव में थी और दबाव के चलते, इस तरह का अनुचित कदम उठाया। तीनों भाई बहनों की एक साथ शादी होनी थी। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। आज जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया है।
जीरन थाना प्रभारी ने बी एल भाभर ने बताया कि युवती के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों का आरोप था कि युवक दहेज की मांग कर रहा था। इसकी जांच की जा रही है, फिलहाल मामले की जांच होने के बाद ही कारण स्पष्ट होंगे।

No comments:
Post a Comment