मंदसौर में गुरुवार को गोवंश का सिर मिलने से लोगों में आक्रोश का माहौल है। घटना के बाद हिन्दू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहे पर गोवंश का सिर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और दो दिनों में आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता हेमंत बुलचंदानी ने बताया कि दो दिन पहले भी एक गाय का कटा सिर मिला था। तब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन गोकशी करने वालों ने फिर से वही किया और प्रशासन ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। गुरुवार सुबह हर्ष इको सिटी कॉलोनी के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को गोवंश का सिर मिला था। इसके बाद ये खबर पूरे शहर में फैल गई।
मेडिकल के लिए भेजे अवशेष
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि जो सिर मिला है उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। दो दिन पहले जो गोवंश के अवशेष मिले थे, उनकी मेडिकल रिपोर्ट में गोहत्या वाला पॉइंट नहीं है। उसमें नेचुरल डेथ की रिपोर्ट मिली है। इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment