मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाने में शादी के नाम पर 2 लाख 60 हजार रूपए हडपने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दलाल और लूटेरी दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक फरियादी गोपाल पिता कन्हैयालाल राठौर जाति तैली उम्र 48 साल निवासी रावण चौक नारायणगढ के दो लडके है, बडे लडके का नाम राहुल और छोटे लडके का नाम देव है। देव की शादी नहीं होने से गोपाल राठौर परेशान था, नवंबर 2022 में गांव के ही बाबूलाल पिता रामलाल पाटीदार से इस संबंध में बातचीत हुई तो उसने बताया कि उसकी नजर में एक लडकी है। उसकी शादी तुम्हारे लडके देव राठौर से करवा दुंगा । लडकी के माता पिता बीमार रहते है। शादी के बदले लडकी के माता पिता को ईलाज व जीवन यापन हेतु तुमको 2,60,000 रुपये देना होंगे। बाबूलाल पाटीदार की बातों में आकर गोपाल ने हां कर दी और 26 नवंबर 2022 को बाबूलाल एक लडकी लेकर आया। जिसने अपना नाम ईशा पिता दीपक राणे निवासी टी.एम.सी. 820 शांति नगर मुफतलाल कंपनी भास्कर नगर रोङ, कलवा, ठाणे महाराष्ट्र बताया। उस लडकी से देव की शादी गांव में स्थित मंदिर में करवा दी और तय शर्त के अनुसार 2 लाख 60 हजार रूपए दे दिए। करीचब 4—5 दिन बाद बाबूलाल पाटीदार उसके घर आया ओर बोला कि लडकी के माता—पिता नीमच आए हुए है, मैं उनसे मिलाकर ईशा को लेकर आता हूं। कई दिन बाद भी ईशा घर नहीं आई तो बाबूलाल बहानेबाजी करता रहा और इतने महिने बीत जाने के बाद भी कोई अता—पता बहू का नही मिला। ऐसी स्थिति में गोपाल राठौर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। लूटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।
Monday, January 27, 2025
Home
/
Unlabelled
/
शादी के नाम पर धोखा, पहले ढाई लाख रूपए लिए, फिर शादी रचाई और चार—पांच दिन रहकर रफ्फूचक्कर हो गई लुटेरी दुल्हन
शादी के नाम पर धोखा, पहले ढाई लाख रूपए लिए, फिर शादी रचाई और चार—पांच दिन रहकर रफ्फूचक्कर हो गई लुटेरी दुल्हन
Tags
About माही न्यूज़
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment