महू में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है? क्या इससे खाना मिलता है?" उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी की धार्मिक आस्था का अपमान नहीं करना चाहते और अगर किसी को दुख हुआ हो, तो माफी मांगते हैं।
खड़गे ने आगे कहा- 'जब बच्चा भूखा मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, तब कुछ लोग हजारों रुपए खर्च कर के प्रतियोगिताओं में डुबकी लगाते हैं। जब तक टीवी पर अच्छा दृश्य नहीं आता, तब तक ये लोग डुबकी मारते रहते हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं हो सकती।'
यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ पर दिए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ पर दिए बयान का विरोध प्रदेश में कई जगह देखने को मिला। गरोठ, भानपुरा और शामगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को प्रदर्शन करते हुए खड़गे का पुतला दहन किया।
भानपुरा में विधायक चंदरसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजय स्तंभ पर प्रदर्शन किया, जिसमें आदित्य मंगरोलिया और अभिषेक मांदलिया सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। गरोठ में कमलेश गुर्जर के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड स्थित विजय स्तंभ पर शाम 5:30 बजे कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी की।
शामगढ़ के झंडा चौक पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि खड़गे ने महाकुंभ मेले को लेकर दिया बयान अस्वीकार्य है। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जीतू प्रजापति, मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता, नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment