Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, January 29, 2025

गरोठ भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा महामंत्री हैदर अली के भाई की दुकान पर हुए 250000 लाख रुपए की कीमत के समान की हुई चोरी गरोठ थाना प्रभारी मनोज महाजन और टीम जुटी जांच में

गरोठ नगर में स्थित 8 लाइन पर भाजपा अल्पसंख्य मंडल महामंत्री हैदर अली के भाई इंसाफ अली की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ हैदर अली पेशे से पत्रकार भी है
आप को बता दे की 8 लाइन चौपाटी पर मंसूरी बेट्री सर्विस के नाम से अपनी दुकान चाला रहे इंसाफ़ अली की दुकान पर रात को करबी 12 बजे बाद चोरों ने घात लगा कर चोरी की और लगभग 250000लाख रुपए की कीमत का माल उड़ा ले गए
मामला जब सुबह गरोठ थाने पर पहुंचा तो थाना प्रभारी मनोज महाजन ने तुरंत करवाई करते हुए।
एएसाई देवड़ा ओर टीम को मौके पर भेजा जहा पर मौका पंचनाम बना कर जांच शुरू कर दी गई है फिलाहल कोई सुराख हाथ नही लगा है पुलीस द्वारा सीसी टीवी खंगाले जा रहे है आप को बता दे की उसी रात दो और चोरिया हुई पहली ग्राम साठाखेड़ा से एक कार एव 8 लाइन पर ही एक और दुकान के ताले तोड़े गए अब देखना ये होगा के क्या गरोठ थाना प्रभारी द्वारा पूर्व में हुई पोस्ट आफिस की चोरी की तरह ही इस की गुत्थी सुलझा पाएगी।

No comments:

Post a Comment