Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, January 31, 2025

सीएम राइज स्कूल कैंपस की बस से 11वीं कक्षा छात्रा की मौत चालक मौके से फरार स्कूल बस नियमों के विपरीत चल रही :जनपद सदस्य

मंदसौर में सीएम राइज स्कूल कैंपस में बस को रिवर्स करते समय 11वीं कक्षा की 16 वर्षीय नेहा माली की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्कूल स्टाफ छात्रा के शव को जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और आक्रोश में जिला अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि आरोपी चालक को तत्काल मौके पर लाया जाए और स्कूल स्टाफ पर कार्रवाई की जाए।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कांग्रेस विधायक विपिन जैन, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, एसडीएम शिवलाल शाक्य और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के हंगामे के बाद परिजन आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।

नियमों के विपरीत चल रही थीं बस जनपद सदस्य बसंत शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल बस नियमों के विपरीत चल रही थीं। बस में न तो कैमरे लगे थे और न ही सुरक्षा के अन्य मापदंडों का पालन किया जा रहा था। एसडीएम ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि बस को थाने में खड़ा करवा दिया गया है और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

हर खबर पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर वाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करे। https://chat.whatsapp.com/EX5mASCkInz8gtXhSuRQ8b

या हमारे वाट्सअप नम्बर अपने ग्रुप एड करे
8305554979 (साहिल अगवान)

No comments:

Post a Comment