पिपलियामंडी। प्रताप कॉलोनी में एक युवती ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालिका आॅनलाइन गेम खेलती थी। मृत्यु पूर्व उसका मोबाइल पूरा टूटा हुआ मिला, उसमें सीम भी नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रताप कॉलोनी में निवासरत जितेन्द्र पंवार की 20 वर्षीय बेटी शिवानी ने रविवार दोपहर 2 बजे करीब स्वयं के घर में फांसी लगा ली। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं थी। पिता घड़ी मेकेनिक होकर दुकान पर थे। माँ हेमा बाजार से जैसी ही घर पहुंची, बेटी शिवानी को फन्दे पर लटका देख होश उड़ गए, हेमा के चिल्लाने पर आस-पास रहवासी मौके पहुंचे, बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती आनलाइन गेम खेलती थी। घटनास्थल पर उसका मोबाइल भी चकनाचूर हालत में फूटा हुआ मिला, जिसमें सीम भी नहीं थी। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अभिभावकों को सचेत होना जरूरी:- चौकी प्रभारी रितेश नागर ने बताया कि युवती की प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का कारण आॅनलाइन गेम को लेकर ही सामने आया है। हालांकि कारण कभी स्पष्ट नही है। फिर भी बच्चों व युवकों के प्रति अभिभावकों को सचेत रहना जरूरी है। बच्चे कौन सा गेम खेल रहे है, गेम रूपए हार-जीत का तो नहीं है, इस पर भी नजर रखे, बच्चों के मोबाइल समय पर चेक करते रहे, उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखे।
एक माह में दूसरी घटना!
उल्लेखनीय है थाना क्षेत्र में आॅनलाइन गेम में आत्हत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व 3 दिसम्बर को गांव सेमली में आनलाइन गेम के शोकनी 16 वर्षीय बालक सौरभ पिता मुकेश मीणा ने पिता द्वारा मोबाइल रिचार्ज नही कराने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

No comments:
Post a Comment