गरोठ नगर पंचायत सेवा और विकास के दो साल पुर्ण चहुमुखी विकास पर नगर के बीच पंडित दिनदयाल उपाध्याय बगीचे का सौन्दर्यीकरण, बस सटेंड पर लगी अटल बिहारी बाजपेय जी की पट्टी का लोकार्पण, महाराणा प्रताप चौराहे, बगीचे का सौन्दर्यी करण, ओपन जीम, झूले, चकरी, एक्सोसाईज मशीन का लोकार्पण कल दोपहर 2.30 पर भव्य आयोजन रखा गया जिसमे लाडली बहनाओ के लिये निशुल्क पानी पतासे का आयोजन भी रखा गया कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री जी, सांसद सूधीर जी गूप्ता, राज्य सभा सदस्य बंशीलाल जी गुर्जर, विधायक चंदरसिह जी सिसोदिया, जिला अध्यक्ष नानालालजी अटोलिया, पूर्व विधायक देवीलाल जी धाकड का आतिथ्य प्राप्त होगा
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश जी सेठिया, सीएमओ विरेन्द्र जी मेहता ने सभी से आयोजन मे पधारने का अनुरोध किया

No comments:
Post a Comment