Advertisement

Breaking

Advertisement

Thursday, August 29, 2024

गरोठ परिषद के दो वर्ष पूर्ण होने पर नगर की



गरोठ नगर पंचायत अध्यक्ष एवं परिषद विकास को लेकर सक्रिय हे और स्वयं वार्डो का निरीक्षण कर कार्य करवा रहे हे नगर परिषद के दो वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष राजेश  सेठिया ओर परिषद ने नगर की जनता और बच्चो के हित मे सराहनिय निर्णय लिया और आज पूर्ण किया महाराणा प्रताप चौराहा बगीचे के सोन्दर्यीकरण किया जा रहा हे और बच्चो के मनोरंजन के लिये  झूले, चकरी, कुर्सीया, एक्सोसाईज मशीन, पुतले , जैसी कई खेलने हेतू सामग्री आ चुकी हे और उन्हे लगाने का कार्य चल रहा हे यही नही रात्री मे नगर की जनता घूमने निकलती हे उनके लिये चौपाटी से सीएम राईज स्कूल तक एक जैसा मैदान करवाया जा रहा हे जो सडक की साईड हे उन्हे एक जेसा कर वहा प्लेन करवाते हूवे किचड से निजात दिलाने के लिये कार्य किया जा रहा  परिषद मे मुख्य चौराहो के नाम तय किये थे जिसमे बस सटेंड को पंडित अटल बिहारी वाजपेयी बस स्टेंड नाम तय किया था वहा भी एक बडा बोर्ड लगाया जाना हे महाराणा प्रताप चौराहा बगीचा, बस सटेंड के नामकरण को लेकर भव्य आयोजन होगा जिसकी तारीख जल्द तय कर बताई जायेगी  आयोजन मे चौपाटी पर पानी पतासे के लगभग दस थेले रहेगे और वो नि: शुल्क रखा जायेगा

No comments:

Post a Comment