Advertisement

Breaking

Advertisement

Wednesday, August 21, 2024

मल्हारगढ की ग्राम पंचायत पेहड़ा में सरपंच


मल्हारगढ़ जनपद के गांव पहेड़ा के ग्रामवासी बड़ी संख्या में मंगलवार को मन्दसौर पहुंचे तथा वहां कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को देकर निष्पक्ष जांच
करवाकर दोषियों के खिलाफ खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम पंचायत में लंबे समय से अनियमिताएं हो रही है। फर्जी बिल लगाकर बड़ी राशि निकाली जा रही है । स्वछता के नाम पर कादर खान के नाम से 48000 हजार रूपये निकाल लिए जबकि कादर खान को तो कुछ भी जानकारी हीं है और नहीं मैंने कोई पेमेंट ही लिया है। ऐसे ओर भी कई घपले है
जिनकी जांच होने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा । और इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लियाकत मेव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव, गोपाल भारती, जिला कांग्रेस सचिव मुकरम शेख, अजय पाटीदार, दीपक मालवीय, मनोज गुर्जर, शरीफ मंसूरी, अरमान मुकर्रम शेख, यूसुफ भाई, अजहर खान, असलम, सुनील अहिरवार, शरीफ शाह, सुमित मालवीय, पिंकेश पाटीदार, रवि गुर्जर, पनकेश गुर्जर, मांगी बाई, फिरोज मंसूरी, फारूक हामिद खान, पप्पू, वीरेंद्र डिगा,अकरम पामणा आदि मौजूद थे

No comments:

Post a Comment