गरोठ नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया मोहर्रम का पर्व हजरत ईमाम हुसैन की याद में निकाले गए ताजीए ताजियो का जुलूस गरोठ जामा मस्जिद से सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ जिस में जामा मस्जिद का ताजिया इमली चौक का ताजिया घोसी मोहल्ले का ताजिया जुलूस में शामिल रहा साथ ही नगर में स्थित खड़ावदा रोड़ का ताजिया अपने मुकाम पर ही रहा जुलूस के दौरान अकीदत मंनदो द्वारा जगह जगह छबिल का आयोजन किया गया जिम में गोली बिस्कुट मिठाई चाय पानी सभी का इंतजाम किया गाय जुलूस जमा मजीद गरोठ से शुरू होकर नगर में रैदास मार्ग माली मोहल्ला तहसील रोड होते हुए कोर्ट के यहां पोहुचा जहा सलामी लेने के बाद ताजियो को करबला की और लेजाया गया इस मौके पर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तेद रहा इस अवसर पर एडिशनल एसपी हेमलता कुलकर्णी एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी एसडीओपी राजा राम धाकड़ तहसीलदार प्रियंका मिमरोट टिआई प्रभात गोड पटवारी रावत आशीष दांगड़ एव पुलिस टीम नगर सुरक्षा समेती सहित पूरा प्रशासनिक जता मौजूद रहा
उपरोक्त जानकारी पत्रकार हैदर अली द्वारा दी गई

No comments:
Post a Comment