Advertisement

Breaking

Advertisement

Friday, July 19, 2024

गरोठ नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया मोहर्रम का पर्व

गरोठ नगर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया मोहर्रम का पर्व हजरत ईमाम हुसैन की याद में निकाले गए ताजीए ताजियो का जुलूस गरोठ जामा मस्जिद से सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ जिस में जामा मस्जिद का ताजिया इमली चौक का ताजिया घोसी मोहल्ले का ताजिया जुलूस में शामिल रहा साथ ही नगर में स्थित खड़ावदा रोड़ का ताजिया अपने मुकाम पर ही रहा जुलूस के दौरान अकीदत मंनदो द्वारा जगह जगह छबिल का आयोजन किया गया जिम में गोली बिस्कुट मिठाई चाय पानी सभी का इंतजाम किया गाय जुलूस जमा मजीद गरोठ से शुरू होकर नगर में रैदास मार्ग माली मोहल्ला तहसील रोड होते हुए कोर्ट के यहां पोहुचा जहा सलामी लेने के बाद ताजियो को करबला की और लेजाया गया इस मौके पर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तेद रहा इस अवसर पर एडिशनल एसपी हेमलता कुलकर्णी एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी एसडीओपी राजा राम धाकड़ तहसीलदार प्रियंका मिमरोट टिआई प्रभात गोड पटवारी रावत आशीष दांगड़ एव पुलिस टीम नगर सुरक्षा समेती सहित पूरा प्रशासनिक जता मौजूद रहा
उपरोक्त जानकारी पत्रकार हैदर अली द्वारा दी गई

No comments:

Post a Comment